Last modified on 11 अक्टूबर 2011, at 16:30

मुसाफ़िर / मधुप मोहता


मेरे दिल की धड़कनों में,
तूफां सा चल रहा है।
सोया हुआ था अजगर,
अब आंख मल रहा है।

एक अंधे सफर जैसा,
मेरा तुम से मरासिम है।
रिश्तों का मुसाफिर भी,
गिर-गिर के चल रहा है।