Last modified on 4 अक्टूबर 2019, at 22:52

मुस्कुरा कर भोर भर दो / सीमा अग्रवाल

ढल रहीं हैं कल्पनायें
साँझ जैसी
तुम तनिक-सा मुस्कुरा कर
भोर भर दो

वीतरागी सुर बजाती
बाँसुरी में
झिलमिलाती चाँदनी भर
आँजुरी में

फूँक दो कुछ कामनायुत
मंत्र, अक्षर-
मेघ, सावन, मोर कर दो

क्षितिज पर कुछ डूबता-सा
दिख रहा है
खुद हि खुद से ऊबता-सा
दिख रहा है

मौन जपते व्योम के
ऊँघे सहन में
कलरवों का शोर धर दो