Last modified on 12 जनवरी 2009, at 14:12

मूँछें-3 / ध्रुव शुक्ल

मूँछें डरती हैं
इसीलिए पल-पल बढ़ती हैं
चेहरा बिगाड़ती हैं
होंठों पर आ-आ कर गड़ती हैं
कुछ नहीं कहतीं
फिर क्यों रोज़ सुनाई देती है
यह अदृश्य आवाज़-- मूँछें बना लो

हाँ, कभी-कभी पत्नी
पूछ लेती है-- आज मूँछें नहीं बनाईं
नज़रें झुका लेती है सहमकर

डर को सँवारो
तो पत्नी ख़ुश होती है
कट-छँट कर मूँछें भी

मूँछों का डर तो बस इतना है
कि अगर इसकी बात ग़लत निकल गई
तो ये हमें मुँड़ा देगा