Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 19:19

मूक करोति वाचालं / सुनीता जैन

जितनी जिसकी कल्याणी वाणी
उतनी उतनी पाता वह भाषा

किन्तु पा लेने भर से
कभी नहीं कुछ होता-
हर पल अखुँआना होता है,
जल दे-दे अक्षर को,
तब कहीं पनपती वह-

सोते-जगते,
किसी पुनीत पल,
टप् से झर

कविता का फल होता है