क्यों न सच्ची बात बताते|
मेंढक मामा क्यों टर्राते|
डबरों में पानी कम है तो,
बादल को क्यों नहीं बुलाते?
यदि नहीं बरसा पानी तो
नगर पालिका क्यों न जाते
एक टेंकर पानी भरकर,
क्यों अपने घर नहीं ले आते?
क्यों न सच्ची बात बताते|
मेंढक मामा क्यों टर्राते|
डबरों में पानी कम है तो,
बादल को क्यों नहीं बुलाते?
यदि नहीं बरसा पानी तो
नगर पालिका क्यों न जाते
एक टेंकर पानी भरकर,
क्यों अपने घर नहीं ले आते?