Last modified on 6 दिसम्बर 2010, at 16:37

मेंढक / शिवराज भारतीय


टर्र-टर्र टर्राता मेंढक
खूब उछलता आया मेंढक
बारिस में यह झूम-झूम कर
अपनी तान सुनाता मेंढक।