Last modified on 23 जनवरी 2017, at 13:00

मेज पर फाइल पटकते / प्रमोद तिवारी

मेज़ पर फाइल पटकते
फब्तियां कसते
दिन गुज़रते आपके
हम कांपते थर-थर
समय की बात है, सर!

तन पे है कर्फ्यू
मगर यह मन करे दंगे
दूब तक ज़ख्मी करे
यदि पांव हों नंगे
आप तो पहने हैं जूते
आपको क्या डर

होंठ के नीचे
तम्बाकू दाबने के क्षण
मांगने को कर रहे
हम आमरण अनशन
आपकी घंटी सुनें
अब आपके अफसर