Last modified on 31 अगस्त 2010, at 13:04

मेरा आंगन / ओम पुरोहित ‘कागद’

सड़क
दहलीज पर आ कर चली गई,
दहलीज में अटका रह गया
मेरा आंगन।
सड़क शहर घूम आई।

दिन की चका-चौध में
परछाइयों को ले
आगे पीछे होता रहा
मेरा घर।
परछाइयों को अंधेरे;
अंधेरों को आंगन पी गया।

सड़क
दहलीज पर आ कर चली गई,
दहलीज में अटका रह गया
मेरा आंगन।
सड़क शहर घूम आई।

बे-रोजगार से
बा-रोजगार हो गए हैं लोग
लेकिन
आलपिनों में अटका रह गया
मेरा आंगन।
सड़क शहर घूम आई।

झोंपड़ियों से उठ
निरीक्षण
सर्वेक्षण
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर
सफेद कुर्तों की झोली में
मिट्टी को कुन्दन बना लाए है लोग
लेकिन
दो जून रोटी में अटका रह गया
मेरा आंगन।
सड़क दहलीज पर आ कर चली गई
दहलीज में अटका रह गया
मेरा आंगन।
सड़क शहर घुम आई।