Last modified on 16 अक्टूबर 2015, at 03:09

मेरा दर्द / असंगघोष

मेरे जूतों में
पाँव धर
चलते
दिखाई देता है
वह आदमी

हाँ!
अब उसे पता चलता है
मेरा जूता
कहाँ-कहाँ से काटता है।