मेरा देश, सलोना देश,
सचमुच चाँदी-सोना देश।
पर्वत-घाटी वाला देश,
सोंधी माटी वाला देश।
मीठे झरनों वाला देश,
जग में बहुत निराला देश।
आगे-आगे बढ़ता देश,
नहीं किसी से लड़ता देश।
मेरा देश, सलोना देश,
सचमुच चाँदी-सोना देश।
प्यारों से भी प्यारा देश,
न्यारों से भी न्यारा देश।
ज्यों आँखों का तारा देश,
मेरा और तुम्हारा देश।
जग को राह दिखाता देश,
गीत प्यार के गाता देश।
मेरा देश, सलोना देश,
सचमुच चाँदी-सोना देश।
पावन इसे बनाती गंगा,
ऊँचा रखता इसे तिरंगा।
विश्व शान्ति है इसका नारा,
ऐसा भारतवर्ष हमारा।
काम अनोखे करता देश,
नित-नित नया निखरता देश।
मेरा देश, सलोना देश,
सचमुच चाँदी-सोना देश।