मैं ..
किसी दूसरे का था
वो..
किसी दूसरे के थे
मगर वो दूसरा भी
किसी दूसरे का था...
जो
उनका था वो कोई
दूसरा ही था ...!
फिर भी वो हमारे थे
हम उनके थे
ऐसा था मेरा प्यार
जैसे .....
आम सहमति पर आधारित
किसी राजनैतिक पार्टी का घोषणा पत्र !!