हँसता-हँसता मेरा बस्ता,
बातें करता मेरा बस्ता।
चाहे जितनी रखो कॉपियाँ,
चाहे जितनी भरो किताबें।
कभी न रोता, कभी न थकता,
हँसता रहता मेरा बस्ता।
चिंकू, भूल गए क्या पेंसिल
रखो कलर भी, याद दिलाता,
जब मैं जाता हूँ स्कूल
मुझसे बातें करता जाता।
हँसता-हँसता मेरा बस्ता,
बातें करता मेरा बस्ता।
चाहे जितनी रखो कॉपियाँ,
चाहे जितनी भरो किताबें।
कभी न रोता, कभी न थकता,
हँसता रहता मेरा बस्ता।
चिंकू, भूल गए क्या पेंसिल
रखो कलर भी, याद दिलाता,
जब मैं जाता हूँ स्कूल
मुझसे बातें करता जाता।