Last modified on 22 अगस्त 2008, at 18:30

मेरी आहें / महेन्द्र भटनागर


मेरी आहें, मेरी आहें !

इनमें ज्वाला जलती अविरल,
इनमें तूफ़ानों-सी हलचल,
ये विप्लव करने को चंचल,
मेरी आहें, मेरी आहें !

इनमें भूचालों-सा कंपन,
हैं विद्रोही दुर्जय भीषण,
ध्वस्त सभी कर देंगी बंधन,
मेरी आहें, मेरी आहें !

पीड़ित जनता की हैं संबल
स्वर्ग बना सकती हैं भूतल,
शस्त्रों-से बढ़ रखती हैं बल,
मेरी आहें, मेरी आहें !

ये आहें हुंकार बनेंगी,
दानवता से आज लड़ेंगी,
‘डरना मत’, हर बार कहेंगी,
मेरी आहें, मेरी आहें !:
1944