Last modified on 22 फ़रवरी 2018, at 15:26

मेरी उस से बात अगर हो चमत्कार होगा / विजय 'अरुण'

मेरी उस से बात अगर हो चमत्कार होगा
और उस पर भी रात अगर हो चमत्कार होगा।

उस असूर्यपश्या से मेरा अन्त: पुर में ही
मिला गात से गात अगर हो चमत्कार होगा।

रात अमावस्या को ब्याहने दूल्हे चान्द के साथ
तारों की बारात अगर हो, चमत्कार होगा।

प्यार की धरती को सूखे का शाप मिले और फिर
अनायास बरसात अगर हो, चमत्कार होगा।

 'अरुण' के जीवन-संध्याकाल में नवयौवन आए
सचमुच ऐसी बात अगर हो, चमत्कार होगा।