Last modified on 21 अक्टूबर 2016, at 03:55

मेरी नानी / सपना मांगलिक

मैं नानी का प्यारा बेटा
नानी मुझे पढ़ाती है
चिड़िया, परी, मोर और राजा
नित नयी कहानी सुनाती है
सीख सिखाती, ज्ञान बढ़ाती
बच्चों से न कभी अलसाती
नानी की बातें अनमोल
करती प्यार हमें दिल खोल