मेरी पीड़ा मेरी ही है तुम्हें गीत ही मैं दूँगी- यदि असह्य हो, क्षण-भर चुप रह यति मैं उसे छिपा लूँगी! 1934