Last modified on 6 अक्टूबर 2020, at 23:23

मेरी पेंसिल / प्रकाश मनु

नई पेंसिल मिल जाए तो
चित्र बनाऊँगा मैं अच्छा,
उसमें झटपट आ जाएगा
बस्ता टाँगे चंचल आया

उसमें कमरा, उसमें खिड़की
उसमें बारिश झमझम होगी
सोने जैसी परी सजीली
नाच-नाचती छम-छम होगी।

नई पेंसिल मिल जाए तो
चित्र बनेगा ताजा-ताजा,
नई पेंसिल मिल जाए तो
मैं हो जाऊँ मन का राजा।