Last modified on 17 सितम्बर 2015, at 15:18

मेरी बिटिया सो जा / ब्रजकिशोर नारायण

मेरी बिटिया सो जा, सो जा।
कुत्ता तबला बजा रहा है,
नाच रही है बिल्ली,
कुत्ता जाएगा कलकत्ता,
बिल्ली जाए दिल्ली।
घोड़ा बाबू ढोल बजाएं,
बछड़ा जी सारंगी,
बंदर बाबू काम न करते,
खाते हैं नारंगी।
मेरी बिटिया सो जा, सो जा।