Last modified on 9 जनवरी 2011, at 23:39

मेरी सत्ता / केदारनाथ अग्रवाल

मेरी सत्ता
तेरी सत्ता
सबकी सत्ता
मानव की पीड़ित सत्ता है।
सुख खोना है,
दुख बोना है,
नित रोना है
मन मन का
सूना कोना है।