Last modified on 3 अक्टूबर 2015, at 08:56

मेरे खिलौने / भारत भूषण अग्रवाल

कितने सुंदर और सलौने,
देखो मेरे नए खिलौने।

यह देखो फर्तीला घोड़ा,
नहीं चाहिए इसको कोड़ा।

चाबी से चलता है सरपट,
और लौटकर आता झटपट।

यह देखो यह बिल्ली आई,
आ पंजों में गेंद दबाई।

जब भी इसकी पूँछ घुमाऊँ,
यह कहती है ‘म्याऊँ-म्याऊँ’।

कंधे पर बंदूक उठाए,
यह लो वीर सिपाही आए।

ताकत वाले, हिम्मत वाले,
ये हैं इन सबके रखवाले!