Last modified on 24 मई 2020, at 23:11

मेरे ग़म का हिसाब / नमन दत्त

मेरे ग़म का हिसाब होने दे।
ख़ुश्क नज़रें पुरआब होने दे॥

जी लिया मैं बहुत जुगनू बन के,
अब मुझे आफ़ताब होने दे॥

रायगां ज़ीस्त मेरी अब तुम बिन,
इसको दश्तो-सराब होने दे॥

तेरी चाहत मेरी इबादत है,
हसरतों को सवाब होने दे॥

फिर से कानों में कह के बात वही,
फिर मुझे लाजवाब होने दे॥