Last modified on 16 अक्टूबर 2013, at 11:30

मेरे तुम - 2 / शशि सहगल

अनगिनत आवाज़ों के हुजूम में
अजनबी हो गई हूँ मैं
नहीं पहचानती खुद को
जन्म दे दो नया मुझे
छू कर तुम।