Last modified on 12 फ़रवरी 2016, at 12:31

मेरे नाम की पुस्तक / निदा नवाज़

आज मैंने फिर
वह पुस्तक खोली
जो समय की गर्द से
अटी पड़ी थी
और उलझ गया
उसके पन्नों में
पहले ही पन्ने पर
मोटे अक्षरों में
लिखा है
दुर्घटना शब्द
सब से बड़ी दुर्घटना
इस पुस्तक का आरम्भ
इसका जन्म
और फिर हर पन्ने पर
दुःख भरी कहानियाँ
मार-धाड़ भावनाओं की
आत्महत्या इच्छाओं की
शायद संसार की
सब से दुखी पुस्तक
जो केवल रुलाती है
हंसती कभी नहीं
हर पन्ने पर
पढ़ने वाले ने
अपनी उँगलियों के
चिन्ह छोड़ दिए हैं
इस पुस्तक के पन्ने
आंसुओं के अक्षरों से लिखे हुए
प्रत्येक पन्ने पर
दुःख,दर्द और घाव
और यह पुस्तक
इस संसार के
पुस्तक भंडार में
मेरे नाम की पुस्तक है
स्वयं मैं।