Last modified on 11 जनवरी 2008, at 21:54

मेरे सुग्गे तुम उड़ना / बद्रीनारायण

दग़ा है उड़ना
धोखा है उड़ना
कोई कहे-
छल है, कपट है उड़ना
पर मेरे सुग्गे, तुम उड़ना

तुम उड़ना
पिंजड़ा हिला
सोने की कटोरी गिरा
अनार के दाने छींट
धूप में करके छेद
हवाओं की सिकड़ी बजा
मेरे सुग्गे, तुम उड़ना।