मैंने उसको... / केदारनाथ अग्रवाल

मैंने उसको

जब-जब देखा,
लोहा देखा,
लोहे जैसा--
तपते देखा,
गलते देखा,
ढलते देखा,
मैंने उसको

गोली जैसा
चलते देखा!

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.