मैंने कुछ नहीं कहा
जो कुछ कहा
शब्दों ने कहा
और
सच कहा
मैंने कुछ नहीं कहा
तथ्यों ने कहा
और सच कहा
बिना कहा तथ्यों का
शब्दों का
बहुत-बहुत बचा रहा
और अभी और अभी
कहने को
ललच रहा।
रचनाकाल: १३-०३-१९६८
मैंने कुछ नहीं कहा
जो कुछ कहा
शब्दों ने कहा
और
सच कहा
मैंने कुछ नहीं कहा
तथ्यों ने कहा
और सच कहा
बिना कहा तथ्यों का
शब्दों का
बहुत-बहुत बचा रहा
और अभी और अभी
कहने को
ललच रहा।
रचनाकाल: १३-०३-१९६८