Last modified on 14 अक्टूबर 2015, at 01:32

मैंने लौ रक्खी थी और उसने हवा रक्खी थी / दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'

मैंने लौ रक्खी थी और उसने हवा रक्खी थी
इक दिया था जहाँ दोनों की अना<ref>घमंड</ref> रक्खी थी

उसका ही काम अँधेरे को बढ़ाना होगा
जिसकी दूकान पे आँखों की दवा रक्खी थी

वो भी उस रोज़ बहुत ख़ुश था हवा भी थी ख़ुनक<ref>ठंडी</ref>
और कुछ थोड़ी से मैंने भी लगा रक्खी थी

तू नहीं है मिरी कश्ती का मुहाफ़िज़<ref>रक्षक</ref>वो है
मैंने मांझी से यही शर्त लगा रक्खी थी

घर मेरा छीनती कैसे न हवेली आख़िर
मैंने ख़ुद बीच की दीवार हटा रक्खी थी

शब्दार्थ
<references/>