Last modified on 22 जून 2021, at 22:54

मैं आज़ाद हो गयी / सुदर्शन रत्नाकर

टूटती रही मैं
घर में रखे काँच के
बर्तनों की तरह। जिन की
आवाज़ कम और किरचें
ज़्यादा हुईं
दिल से बहा ख़ून और आँखें
नम हुईं
घर में न खिड़की थी कोई
और न था जीना
बंद थे दरवाज़े
चिल्लाऊँ भी तो कौन सुनता
आवाज़ें
क्या हुआ जो निकासी के रास्ते
बंद थे
रोशनी के लिए झरोखा तो था
जहाँ आज़ादी की रोशनी दीख रही थी
और मैं आज़ाद हो गई।