Last modified on 9 अप्रैल 2014, at 16:48

मैं ख़ुशी से रही बेख़बर / देवी नांगरानी

मैं ख़ुशी से रही बेख़बर
ग़म के आँगन में था मेरा घर

रक्स करती थीं ख़ुशियाँ जहाँ
ग़म उन्हें ले गया लूटकर

आशियाँ ढूँढते-ढूँढते
खो दिया मैंने अपना ही घर

गुफ़्तगू जिनसे होती रही
उनको देखा नहीं आँख भर

चोट चाहत को ऐसी लगी
टुकड़े-टुकड़े हुई टूट कर

कैसे परवाज़ ‘देवी’ करे
नोचे सैयाद ने उसके पर