मैं घोड़ों की दौड़
- वनों के सिर पर तड़-तड़ दौड़ा,
पेड़ बड़े से बड़ा
- चिरौंटे-सा चिल्लाया चौंका,
पत्तों के पर फड़-फड़ फड़के--
- उलटे, उखड़े, टूटे,
मौन अंधेरे की डालों पर
- सांड पठारी छूटे !
मैं घोड़ों की दौड़
पेड़ बड़े से बड़ा
पत्तों के पर फड़-फड़ फड़के--
मौन अंधेरे की डालों पर