Last modified on 27 जनवरी 2024, at 03:34

मैं डरता नहीं हूँ / अब्बास कियारोस्तमी / श्रीविलास सिंह

मैं डरता हूँ ऊँचाइयों से,
मैं गिर चुका हूँ एक ऊँचे स्थान से ।

मैं डरता हूँ आग से,
मैं जल चुका हूँ कई-कई बार ।

मैं डरता हूँ अलगाव से,
अक्सर चोट खाता रहा हूँ मैं ।

मैं डरता नहीं हूँ मौत से
मैं नहीं मरा हूँ पहले कभी
एक बार भी नहीं ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : श्रीविलास सिंह