Last modified on 11 जनवरी 2011, at 15:58

मैं नहीं चाहता / केदारनाथ अग्रवाल

मैं
नहीं चाहता
तुम रहो तुम
मैं रहूँ मैं
और
बीच में हमारे
बादल कड़के
बिजली चमके
और तुम
मुझे देखो
बुढ़ाते
और मैं तुम्हें देखूँ
बुढ़ाते

रचनाकाल: १२-०६-१९७७