Last modified on 14 मार्च 2009, at 16:26

मैं नहीं हूँ / सुन्दरचन्द ठाकुर

वह जो खिसियाता हुआ आदमी है
मैं नहीं हूँ
जिसकी आँख में नमी है

मैं नहीं हूँ
बात-बात पर छलकता
रोशनी में झलकता
अफ़सरों की डाँट खाता
मुस्तैद नौकरी बजाता
राशन की लाइन में
ख़ुशियों की ख़्वाहिश में
जीवन के जंजाल में
इतने बुरे हाल में

मैं चीखता कहता हूँ तुमसे
वह मैं नहीं हूँ
मैं मज़े में हूँ