Last modified on 12 मई 2017, at 14:35

मैं नागरिक हूँ / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

मैं नागरिक हूँ
सोचती हूँ
बिगड़ चुके हैं लोग और
सबको ठीक करना मुश्किल है
इसलिए मैं भी शामिल हो जाती हूँ
भीड़ में
अकेले डर लगता है मुझे

मैं नागरिक हूँ
हस्तक्षेप नहीं करती दूसरों के
दु:ख में सुख में
उनके जीवन में
तल्लीन रहती हूँ
अपनी ही जिंदगी की सफलताओं में
सफलता और सुख ही अंतिम ध्येय है
और चरम मूल्य भी
इस जीवन का

मानती हूँ
सशक्त को बड़ा
छोटा
अशक्त को
बड़ा बनना है मुझे
डर लगता है
छोटे लोगों से।