Last modified on 10 दिसम्बर 2012, at 21:11

मैं भी इस देश की नागरिक हूँ / संगीता गुप्ता

मैं भी
इस देश की
नागरिक हूँ
मै भी जीना चाहती हूँ
इस देश पर
गर्व करना चाहती हूँ

मगर मेरा सिर
झुका रहता है
अपने ही शरीर के बोझ से
दबी, सहमी
जिन्दगी के दिन गिनती हूँ
मानो उधार में
मिली हैं सांसें मुझे

मेरी भ्रूण हत्या
नहीं हो पायी
बची तो पाली गयी
कन्यादान के लिए
यूंही दान में भी
कोई नहीं लेता

सौ - सौ नखरे दिखा
भलीभाँति ठोक बजा
ढेरों उपहार व रूपयों का
मुआवजा ले
ले जाता है मुझे

तन-मन-धन से
अपने होने का ऋण चुकाती हूँ
फिर भी
और-और की लिप्सा में
अकसर जलायी जाती हूँ
मेरा होना हादसा
मेरा न होना हादसा

आपने ठिक पहचाना
मैं नारी हूँ
भारतीय नारी
मैं भी
आपके स्वर में स्वर मिला कर
कहना चाहती हूँ
मेरा भारत महान