Last modified on 26 जुलाई 2023, at 11:29

मैं लता बनूंगी / कविता भट्ट

3
तू वृक्ष बन
तो मैं लता बनूँगी
तू चिट्ठी बन जाना
पता बनूँगी
तू बन सजा कोई
मैं ही खता बनूँगी।