Last modified on 4 नवम्बर 2009, at 21:46

मैं हर समय उसे याद करती हूँ / अनीता वर्मा

मैं
हर समय
उसे याद करती हूँ

जो
इस नए संसार में
बेहद शामिल है

जो
कभी मुड़कर
नहीं आएगा मेरी तरफ़