Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 10:37

मैं ही हूँ अदम और हूँ मौजूद भी मैं / रमेश तन्हा

 
मैं ही हूँ अदम और हूँ मौजूद भी मैं
हर चीज़ का वाकिफ़ भी मैं, मफ़्कूद भी मैं
यूँ ज़म हूँ जमां-मकां मैं जैसे कि न हूँ
मैं हस्त भी, मैं बूद भी, ना-बूद भी मैं।