Last modified on 9 नवम्बर 2009, at 00:52

मैली हो गई धूप / शशि पाधा

पथ में छाया धूम गुबार
कोहरे में डूबा संसार ,
अम्बर से धरती तक आते
मैली हो गई धूप ।

फीकी पड़ गई सोनल चुनरी
धूमिल सा सब हार शृंगार ,
किरणों की डोरी को थामे
ढूँढ़े हरित तरू की डार ,

    दिशा- दिशा कोलाहल शोर
    बहरी हो गई धूप ।

नदिया की लहरों का दर्पण
अंग -अंग निहारा जिसने ,
सागर संग अठखेली करती
कण-कण रूप संवारा जिसने ,

    देख के अब धुंधली परछाईं
    सांवली हो गई धूप ।

पिघले पर्वत , निर्जन उपवन
दूषित वायु , पंकिल ताल ,
व्याकुल पंछी कैसे तोड़ें
घुटी-घुटी साँसों का जाल ,

    धरती का दुख नयनों में भर
    गीली हो गई धूप ।