Last modified on 13 जून 2010, at 20:17

मोती हार पिरोये हुए / परवीन शाकिर

मोती हार पिरोये हुए
दिन गुजरे हैं रोये हुए

नींद मुसाफिर को ही नहीं
रस्ते भी हैं सोये हुए

जश्न ए बहार में आ पहुंचे
ज़ख्म का चेहरा धोये हुए

उसको पाकर रहते हैं
अपने आप में खोये हुए

कितनी बरसातें गुजरीं
उससे मिलकर रोये हुए