कहीं से मिला तुम्हारा फ़ोन नम्बर
पर बात नहीं की तुमसे
और
सूरज का ही तकिया बना सो गई
सिरहाने रखे सूरज को
कभी भी टाँका जा सकता था आसमान में
शुरू किया जा सकता था दिन
और चाहे जब तुमसे बात भी
की जा सकती थी
पर दोनों ही काम नहीं हुए
हिम्मत ही नहीं हुई
तुम्हारा नम्बर मिलाने
या
सूरज से दो-चार होने की भी।