Last modified on 25 जून 2015, at 09:06

मोहन राणा / परिचय

जन्म

मोहन राणा का जन्म 09 मार्च 1964 में दिल्ली में हुआ। वे दिल्ली विश्वविद्यालय से मानविकी में स्नातक हैं और आजकल ब्रिटेन के बाथ शहर के निवासी हैं।

कृतियाँ

उनके ६ कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। जगह (1994), जैसे जनम कोई दरवाजा (1997), सुबह की डाक (2002), इस छोर पर (2003), पत्थर हो जाएगी नदी (2007), धूप के अँधेरे में (2008), रेत का पुल (2012)। एक द्विभाषी संग्रह विद आइज़ क्लोज़्ड का प्रकाशन 2008 में हुआ है।

पुरस्कार

उनके कविता संग्रह 'धूप के अँधेरे में' को 2008 वर्ष के पद्मानंद साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया है।

विविध

कवि-आलोचक नंदकिशोर आचार्य के अनुसार - हिंदी कविता की नई पीढ़ी में मोहन राणा की कविता अपने उल्लेखनीय वैशिष्टय के कारण अलग से पहचानी जाती रही है, क्योंकि उसे किसी खाते में खतियाना संभव नहीं लगता। यह कविता यदि किसी विचारात्मक खाँचे में नहीं अँटती तो इसका यह अर्थ नहीं लिया जाना चाहिए कि मोहन राणा की कविता विचार से परहेज करती है – बल्कि वह यह जानती है कि कविता में विचार करने और कविता के विचार करने में क्या फर्क है। मोहन राणा के लिए काव्य रचना की प्रक्रिया अपने में एक स्वायत्त विचार प्रक्रिया भी है।

सम्पर्क

संपर्क – letters2mohan AT gmail.com