सोनचंपा-सी तुम्हारी याद साँसों में समायी है !
- हो किधर तुम मल्लिका-सी रम्य तन्वंगी,
- रे कहाँ अब झलमलाता रूप सतरंगी,
मधुमती-मद-सी तुम्हारी मोहनी रमनीय छायी है !
- मानवी प्रति-कल्पना की कल्प-लतिका बन
- कर गयीं जीवन जवा-कुसुमों भरा उपवन,
खो सभी, बस, मौन मन-मंदाकिनी हमने बहायी है!
- हो किधर तुम, सत्य मेरी मोह-माया री
- प्राण की आसावरी, सुख धूप-छाया री
राह जीवन की तुम्हारी चित्रसारी से सजायी है !