Last modified on 19 अक्टूबर 2010, at 09:38

मोह की नदी / बुद्धिनाथ मिश्र

दोने में धरे किसी दीप की तरह
वक़्त की नदी में हम
       बह रहे उधर
शोख लहर हमको ले जा रही जिधर ।

ऊपर हैं तेज़ हवा के झोंके
बाती बुझ जाए कब, क्या पता
नीचे जल ही जल है, माटी का
यह तन गल जाए कब, क्या पता

डाली से टूट गिरे फूल की तरह
उम्र की नदी में हम
       बह रहे उधर
शोख लहर हमको ले जा रही जिधर ।

कई-कई घाट बगल से गुज़रे
लेकिन पा सका कहीं ठौर नहीं
मन का सम्बंध किसी और जगह
लहरें ले जाती हैं और कहीं

बाढ़ में उजड़ गये मृणाल की तरह
मोह की नदी में हम
        बह रहे उधर
शोख लहर हमको ले जा रही उधर ।

कितने अंतर्विरोध झेलकर
संधिपत्र लिखें नदी के कछार
कहाँ सँजोकर रक्खे त्तमस-द्वीप
पितरों के सूर्यमुखी संस्कार?

सम्भावित वृक्ष -- शालबीज की तरह
रेत की नदी में हम
        बह रहे उधर
शोख लहर हमको ले जा रही जिधर ।