Last modified on 6 अप्रैल 2011, at 02:10

मौतों से उपजी मौत / मुसाफ़िर बैठा

वह था इतना अकिंचन क्षुधा आकुल
कि काफी हद तक मर गई थीं
भूख की वेदनाएं उसकी
और अन्न से ज्यादा भूख से ही
अचाहा अपनापा हो गया था उसका

उसकी मज्जाहीन देह पर थे
इतने क्षीण जीर्ण-शीर्ण वस्त्रा
कि उसके गुप्त अंक का भी
उनसे ढकना था नाकाफी
और मर गई थी संवेदना-तंतुएं उसकी
शर्म हया की

अंग अंंग हो चले थे उसके
इतने शिथिल असक्त
मानो उसमें न हो कोई
प्राण स्पंदन बाकी
आसरा की जगह
 ध्क्किार दुत्कार पाई थी उसने
 जमाने से इस कदर दर दर भटक
 कि तमाम नसें सूख गई थीं उसके
 आत्मसम्मान की आत्मवजूद की
 और तमाम हो गई थीं तब तक
 उसकी इच्छाएं तृषणाएं सारी

 अंततः
 जब एक दिन
 एक भव्य मंदिर की देहरी से लगी
 भूख व्याकुल-भिक्षुओं की याचक पांत में
 निश्चेत लेटे उसने
 अपनी निस्तेज देह छोड़ी
 तो उसकी देह से लगी
 सारी मौतों को आसन्न मौतों को
 जैसे एक अर्थ मिला एक मान मिला ।

2007