Last modified on 26 फ़रवरी 2013, at 07:35

मौसम-ए-हिज्र तो दाएम है न रुख़्सत होगा / 'असअद' बदायुनी

मौसम-ए-हिज्र तो दाएम है न रुख़्सत होगा
एक ही लम्हे को हो वस्ल ग़नीमत होगा

मेरा दिल आख़िरी तारे की तरह है गोया
डूबना उस का नए दिन की बशारत होगा

अब के हँगामा नई तरह हुआ है आग़ाज़
शहर भी अब के नए तौर से ग़ारत होगा

शाख़ से टूट के पत्ते ने ये दिल में सोचा
कौन इस तरह भला माइल-ए-हिजरत होगा

दिल से दुनिया का जो रिश्ता है अजब रिश्ता है
हम जो टूटे हैं तो कब शहर सलामत होगा

बाद-बानों से हवा लग के गले रोती है
ये सफ़ीना भी किसी मौज की क़िस्मत होगा