Last modified on 2 फ़रवरी 2011, at 15:28

यकीन / अम्बिका दत्त


शहर की दीवारों पर
कई पोस्टर लगे है
‘‘ अफवाहों पर यकीन मत कीजिए ’’
मेरी समझ में नही आता
पोस्टरों पर यकीन करूं
या अफवाहों पर ।