Last modified on 2 सितम्बर 2017, at 13:28

यहाँ थोड़ा ठहर कुछ देखना है / भवेश दिलशाद

यहाँ थोड़ा ठहर कुछ देखना है
दिलों का दर्द डर कुछ देखना है

अभी तक बातें हैं सिर्फ़ अमल की
इन्हें क्या और कहर कुछ देखना है

दिखाना है हमें कुछ इस षहर को
हमें भी ये शहर कुछ देखना है

बहुत देखी हैं हमने चलने वाली
जो पहुँचे वो डगर कुछ देखना है

कि हमने वक़्त देखा है बहुत सख़्त
हमें देखो अगर कुछ देखना है

बहुत देखे तमाशे दुनिया के अब
चलो दिलशाद घर कुछ देखना है