Last modified on 10 अगस्त 2015, at 15:12

यहाँ भी / रामकृष्‍ण पांडेय

यहाँ भी
वैसे ही खेत हैं
वैसे ही खटते हैं लोग
वैसे ही अधनंगी है इनकी काया,

इनकी झोपड़ियाँ भी वैसी ही हैं
वैसे ही हड्डी-हड्डी हैं उनके गाय-बैल
वैसे ही सताती होगी इन्हें भी
भूख-प्यास, धूप-वर्षा