Last modified on 28 फ़रवरी 2012, at 18:13

यहाँ सच बोलना जोखिम भरा है / राजीव भरोल 'राज़'

यहाँ सच बोलना जोखिम भरा है.
उसे मालूम है, पर बोलता है.

समझ आने नहीं वाला हमें कुछ,
हमारी अक्ल पर पत्थर पड़ा है.

वो टहनी जिस पे खुद बैठे हुए हों,
कभी उसको भी कोई काटता है?

ये कह कर दिल को बहलाएँगे अब ये,
चलो जो भी हुआ अच्छा हुआ है.

तुम्हारे घर से लेकर मेरे घर तक,
ज़रा मुश्किल है, लेकिन रास्ता है!

उतारें यूँ न गुस्सा बर्तनों पर,
हमें भी तो बताएं बात क्या है!

अगर दो जिस्म और इक जान हैं हम,
तो फिर क्यों दरमियाँ ये फासला है?